रायपुर, 18 नवंबर 2025।राज्यपाल रमेन डेका ने अपने असम प्रवास के दौरान गुवाहाटी के नारेंगी–बिर्कुची स्थित बिहोगी नगर में असम के प्रसिद्ध साहित्यकार बिहोगी कवि रघुनाथ चौधरी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
यह प्रतिमा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के मूर्ति कला विभाग द्वारा तैयार की गई है। प्रतिमा निर्माण का कार्य सहायक प्राध्यापक डॉ. छगेंद्रीय उसेंडी के नेतृत्व में किया गया।
उल्लेखनीय है कि रघुनाथ चौधरी असमिया साहित्य के जोनाकी युग के प्रमुख लेखक थे। पक्षियों और प्रकृति पर आधारित उनके साहित्यिक योगदान के लिए उन्हें बिहोगी कोबी (पक्षियों के कवि) के नाम से जाना जाता है।

