हथबंद की टीम ने जीता ‘संभव चक्र’

बच्चों में खेल के प्रति उत्साह और रूझान को बढ़ावा देना है :शीतल गोयल

संभव स्टील ट्यूब्स द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

BY. वीरेंद्र साहू

तिल्दा-नेवरा।संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सरोरा के हाईस्कूल मैदान में किया गया, जिसमें 12 गांवों के 31 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में तिल्दा, सिमगा और धरसीवां तहसील के ग्राम—सरोरा, सांकरा, ओटगन, परसदा, भुरसुदा, बिलाडी, बुंदेली, बिनेका, हथबंद, केसदा, रिंगनी, नेवधा, कुथरैल और रैता के शासकीय स्कूलों से लगभग 650 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की सफलता में संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की सीएसआर प्रमुख शीतल गोयल, सरोरा सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू, उपसरपंच बसंत सिंह विनोद, मिडिल स्कूल सरोरा के उपप्राचार्य तान सिंह बंछोर, तथा विभिन्न विद्यालयों के उपस्थित खेल प्रभारियों का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा कंपनी के दुर्गेश आडिल (सहायक उपाध्यक्ष), एम. जी. के. मूर्ति (महाप्रबंधक), चिरंजीत राय, गुलाब साहू, राजकुमार निषाद, सुचिता जैन, लक्ष्मी देवांगन, हिमांचल वर्मा, धनेश साहू, राकेश निर्मलकर, जितेन्द्र वर्मा एवं किशोर का महत्वपूर्ण योगदान उल्लेखनीय रहा।

गौरतलब है कि बृजलाल गोयल की दूरदृष्टि को साकार करने के उद्देश्य से कंपनी द्वारा “संभव स्पोर्ट्स फेस्ट” के नाम से अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष हथबंद विद्यालय ने सर्वाधिक पदक जीतकर ‘संभव चक्र’ पर कब्जा जमाया।

इस अवसर पर श्रीमती शीतल गोयल ने कहा—“पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के समग्र विकास के लिए खेल-कूद अत्यंत आवश्यक है। इससे मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार का विकास होता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति उत्साह और रूझान को बढ़ावा देना है।”

Back To Top