सेम्हरतरा म विराट कवि सम्मेलन कल


राजिम।समीपवर्ती ग्राम सेम्हरतरा के साहू परिवार में सेवानिवृत प्रधान पाठक नम्मू साहू के निज निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा सप्ताह के पावन मंच पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार 5दिसंबर को शाम 6बजे से आयोजित है जिसमें अञ्चल के जाने माने साहित्यकार मकसुदन साहू, “बरिवाला, हास्य वयंग्य से गुदगुदायेंगे तो गीतकार किशोर निर्मलकर अपने सुमधुर तान से माहौल बनाएंगे, तो गजलकार रामेश्वर रंगीला, सुमधुर गजल की बानगी शेरो शायरी से बिखेरेंगे,युवा कवि तुषार “नादान” एवम युगल” जिज्ञासु”अपनी ताबड़तोड़ एवम बेबाक प्रस्तुति देकर रंग जमायेंगे, तो कवि संतोष प्रकृति अपनी लाजवाब प्रस्तुति देंगे और कार्यक्रम का संचालन करेंगे ।क्षेत्र के जाने माने मंच संचालक आशु कवि श्रवण कुमार साहू, “प्रखर” छोटी छोटी टुकड़ियों के माध्यम से सबको लोट पोट कर देंगे|इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को पहुँचने का आग्रह किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top