ढाबा से शटर उठाकर सीक्रेट ,गुटके की चोरी

सीसीटीवी फुटेज में मिले सबूत, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। कुरूद थाना पुलिस ने ढाबा में हुई चोरी की वारदात का कम समय में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, गवाहों के बयान और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात चोर ने ढाबा के पीछे का शटर उठाकर अंदर घुसकर काउंटर में रखी लगभग 1,500 रुपये नकद, 20 पैकेट सिगरेट (कीमत 1,500 रुपये) और 03 पैकेट गुटखा (कीमत लगभग 400 रुपये) सहित कुल 3,400 रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कुरूद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 313/25, धारा 331(4), 305 तथा 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में पुलिस ने घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया, गवाहों के कथन दर्ज किए तथा तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में दो संदिग्धों की गतिविधि स्पष्ट दिखाई देने पर पुलिस ने उनकी पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपी

सागर उर्फ बब्बन ध्रुवंशी, निवासी वार्ड 02 कारगिल चौक, कुरूद

दयालु सारथी, निवासी वार्ड 14 संजय नगर, कुरूद

पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 18 नवंबर की रात करीब 2 बजे वे ढाबा के पीछे का शटर उठाकर अंदर घुसे और नकदी, सिगरेट एवं गुटखा चोरी कर अपने बीच बांट लिया। नकदी दोनों ने खाने–पीने में खर्च कर दी, वहीं बाकी सामान नया बस स्टैंड के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया था।

बरामद चोरी का सामान

सागर से बरामद:

06 पैकेट विभिन्न कंपनियों के सिगरेट

01 पैकेट आशिकी गुटखा

01 पैकेट राजश्री गुटखा

दयालु से बरामद:

07 पैकेट विभिन्न कंपनियों के सिगरेट

01 पैकेट आशिकी गुटखा

संयुक्त रूप से अपराध करने के कारण प्रकरण में धारा 3(5) बीएनएस भी जोड़ी गई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

धमतरी पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में चोरी, अवैध गतिविधियां और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Back To Top