डाकघरों में 29 नवंबर को आधार नामांकन एवं सुधार शिविर

जशपुर। भारतीय डाक विभाग, रायगढ़ संभाग के अंतर्गत प्रधान डाकघर रायगढ़ तथा सारंगढ़, जशपुरनगर, कुनकुरी, पत्थलगांव और हरदी सहित विभिन्न उपडाकघरों के आधार केंद्रों में लगातार आधार नामांकन एवं अपडेशन की सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में विभाग द्वारा 29 नवंबर 2025 (शनिवार) को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 10 बजे से आधार नामांकन एवं सुधार शिविर आयोजित किए जाएंगे।

डाक विभाग रायगढ़ के अधीक्षक ने बताया शिविर का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, जशपुरनगर, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, सारंगढ़, नीरज फाउंडेशन स्कूल, पत्थलगांव, जोगपाल स्कूल, कांसाबेल तथा आत्मानंद स्कूल, कुनकुरी में किया जा रहा है। उन्होंने अपील की इस शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ ले।

उन्होंने बताया शिविर में नागरिक अपने पुराने आधार कार्ड में पता, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, सहित बायोमेट्रिक अपडेट जैसे सभी प्रकार के सुधार करा सकेंगे।

डाक विभाग ने बताया कि 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है, जिसे शिविर में निःशुल्क किया जाएगा।

Back To Top