सरस्वती शिशु मंदिर नेवरा में ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम, महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

By.अविनाश वाधवा


नेवरा तिल्दा। ग्राम मोहगांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में सोमवार को ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर जिला ग्रामीण की महामंत्री श्रीमती ललिता कृष्ण वर्मा उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती रानी सौरभ जैन (पार्षद वार्ड 21 तिल्दा), श्रीमती प्रभा वर्मा (उप सरपंच मोहगांव), श्रीमती चंद्रिका वर्मा, श्रीमती ललिता, श्रीमती प्रिया सिरमौर, श्रीमती पुष्पा नायक व श्रीमती बेबी गोस्वामी शामिल रहीं।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सरपंच श्री हरीश वर्मा के सौजन्य एवं प्राचार्य वासुदेव साहू के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रारंभ में श्रीमती उर्मिला कश्यप ने प्रस्तावना प्रस्तुत की तथा श्रीमती ललिता आडिल के निर्देशन में ‘नवजीवन’ सामूहिक गीत हुआ। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती रंजना गुप्ता और उर्मिला कश्यप रहीं, जबकि संचालन श्रीमती पूर्णिमा साहू एवं अंजुलता शर्मा ने किया।

महिलाओं की शक्ति जागरण पर प्रेरक संदेश


मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता कृष्ण वर्मा ने कहा कि “महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब महिलाएं अपनी क्षमताओं को पहचानकर आगे आएं।”
पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को समाज की मूल जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि “सरस्वती शिशु मंदिर जैसे विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है।”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भारतीय पारिवारिक मूल्यों पर चर्चा


विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियां दीं।
कुटुंब प्रबोधन पर वक्तव्य देते हुए श्रीमती अंजुलता शर्मा ने भारतीय परिवार व्यवस्था, चार आश्रम परंपरा और संस्कारों की महत्ता पर विस्तार से बताया।

इसके बाद मोहगांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्रीमती खिलेश्वरी वर्मा व सुश्री ममता वर्मा द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

श्रीमती अन्नपूर्णा चंद्रवंशी ने ‘नागरिक कर्तव्य’ विषय पर संबोधन देते हुए महिलाओं से अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील की।
विद्यालय की छात्राओं ने अहिल्याबाई होलकर, माता जीजाबाई व तीजन बाई जैसी महान नारियों की झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

विशिष्ट महिलाओं का सम्मान


‘महिला शक्ति सम्मान’ के तहत मोहगांव की श्रीमती उर्मिला साहू व श्रीमती शकुन वर्मा को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात श्रीमती उर्मिला कश्यप ने उपस्थित माताओं को संकल्प दिलवाया।

कार्यक्रम का समापन श्रीमती दीपशिखा ताम्रकार द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी दीदी-आचार्य एवं बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित थीं।

Back To Top