जशपुर नगर। जिले में पहली बार महारानी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंतरराज्य महिला क्रिकेट प्रतियोगिता लीग डे मैच का शुभारंभ शुक्रवार को सरपंच संघ अध्यक्ष रोहित खलखों ने रणजीत स्टेडियम में किया । यह प्रतियोगिता 5 से 12 मई तक चलेगी। जिसमें जशपुर, लैलूंगा, रायगढ़, दुर्ग,बिलासपुर, कोरिया के अलावा रांची ,रामगढ़ झारखंड की टीम ने हिस्सा लिया है। फाइनल मैच 12 मई को होगा। सरपंच संघ अध्यक्ष रोहित खलखों ने उद्घाटन सत्र के दौरान खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा जिले में पहली बार अंतरराज्य महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जशपुर में हो रहा है । महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।उन्होंने महारानी क्रिकेट क्लब को हर संभव मदत देने का भरोसा दिया । उदघाटन के दिन पहला मैच महारानी क्रिकेट क्लब जशपुर बनाम आर.बी. एन.डी लैलूंगा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जशपुर ने पहला बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहली बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में चार विकेट खोकर 39 का स्कोर खड़ा किया। दूसरी बल्लेबाजी करने उतरी लैलूंगा की टीम ने 39 रन का लक्ष्य आसानी से एक विकेट खोकर दो ओवर के भीतर पूरा कर लिया। लैलूंगा ने 9 विकेट से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में मैंन ऑफ द मैच का ख़िताब मधु को मिला। उन्होंने 9 बॉल में 34 रन बनाकर शानदार बैटिंग की। दूसरी पारी दोपहर में रायगढ़ और जशपुर के बीच मैच खेला गया। जशपुर ने 10 ओवर में रायगढ़ को 51 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रायगढ़ ने आठ ओवर में 52 रन बनाकर छः विकेट से मैच जीत लिया। इस आयोजन में पंडरी बाई ,कोच संतोष कुमार का विशेष योगदान है। इस मौके पर रोहित खलखों अध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर , श्याम लाल भगत पूर्व सरपंच खरसोत , आर.आर साहू,अभिषेक मिश्रा, सरफराज आलम,शंकर सोनी,प्रदीप सिंह,निखिल गुप्ता,गौरव भगत समेत सैकड़ो क्रिकेटप्रेमी मौजूद रहें।