
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ पूर्व सांसद बालगोविंद रजक
जशपुरनगर। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समारोह में बीते दिनों जशपुर से बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं उनके प्रशंसक रायपुर पहुंचे थे। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शपथ ग्रहण किया। उस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी के साथ खुशी से झूम उठे । हजारों की तादाद में मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर छत्तीसगढ़ के लोगों का अभिवादन किया । समारोह में रजक समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विष्णु देव साय के पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुरानी टोली निवासी बाल गोविंद रजक शामिल हुए थे । उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता देकर छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । उन्होंने बाल गोविंद रजक का आभार व्यक्त किया। उस दौरान जशपुर से बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के बगिया गांव से रहने वाले है। उनके मुख्यमंत्री बनने से आदिवासी समाज समेत जशपुर में खुशी का माहौल हैं। विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री है।

