सतनाम संदेश का वाचन कर उसे जीवन में पालन करने का लिया संकल्प

जशपुर । सोमवार को विकासखंड मुख्यालय दुलदुला में संत शिरोमणि गुरु घासीदास की 267वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए।
सतनाम रीति से पूजा अर्चन के बाद, बाबाजी के सतनाम संदेश का वाचन किया गया एवं उसे जीवन में पालन करने का संकल्प लिया गया।
प्रसाद एवं खीर वितरण के बाद सर्व समाज के द्वारा एक साथ भोजन कराया गया। इस पावन अवसर पर एफ आर बर्मन, सी पी गायकवाड, विजय खूंटे, एस बंजारे, पी आर बघेल, वी भारद्वाज, एस भारद्वाज, आर कुर्रे, पी के शास्त्री, पी रात्रे, एल भारद्वाज, बी महेश, एस कुर्रे, ए साय, एन यादव, एन पाइक, एम भारद्वाज, एन आर नारंग,निषाद, श्री पटेल, टी टंडन सहित माताएं और बहनें उपस्थित थे।

