विष्णुदेव सरकार ने 25 जिलों के एसपी बदले, देखें आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट
रायपुर (News27) 05.02.2024 । छत्तीसगढ़ में 46 आईपीएस का तबादला हुआ है। सीएम विष्णुदेव साय ने 25 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए है। 4 संभाग के पुलिस महानिरीक्षक को भी बदला गया है। सूचीवार कुछ नाम नीचे पढ़ें।