जशपुर में 12 फरवरी से फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स का होगा आयोजन

जशपुर (News27) 08.02.2024 । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स के 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 12 फरवरी से 16 फरवरी तक कलेक्टर  डॉ. रवि मित्तल  के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। जिसमें जशपुर जिले के प्रतिभागी निशुल्क प्र िशक्षण ले सकेंगे। पांच दिवसीय इस कार्यशाला में फिल्म संस्थान पुणे से आए प्रशिक्षक नियाज़ मुजव्वर के द्वारा फिल्में कैसे बनती हैं, सिनेमा इतिहास के चयनित विषय , फिल्मों के प्रकार- फीचर फिल्में, लघु फिल्में , एनिमेशन , फिल्म शैली में चयनित विषय, लघु फिल्म विश्लेषण, सामान्य स्क्रीनिंग जैसी कलाएं सिखाई जाएंगी। नियाज मुजव्वर फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन का अनुभव है। उन्हें डायरेक्टर के रूप में 67 वां नेशनल फिल्म अवार्ड, नेशनल इंटीग्रेशन 2019 सर्वश्रेष्ठ फिल्म और इंडिक फिल्म फेस्टिवल सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड मिल चुका है। इनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्में ताजमहल, डिस्को सनाया 2016, ग्यारह दिन 2022, मिनी सीरीज की बलम पिचकारी और लघु फिल्मों में अन्नपूर्णा, जस्ट वन साइन आदि हैं। इन्होंने राइटर के रूप में केसरी 2020, तुझा आइला 2019, सेक्स ड्रग एंड थियेटर, अनदर प्लैनेट 2019, फरार 2022 जैसी  फिल्में की है।

आवेदन हेतु ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। यह लिंक जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिया गया है, ऑफलाईन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ अभ्यर्थियों को न्यूज वेबपोर्टल, व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दिए जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक होगी।

               संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया किजशपुर जिले के प्रतिभागियों जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक है तथा जिन्होंने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, उनके लिए यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण पर भी विचार किया जाएगा। इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 50 होगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में  संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

———————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top