बगिया/जशपुरनगर (News27)22.02.2024 । प्रदेश के मुखिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपना जन्मदिन ग्राम बगिया में मनाया। इस दौरान वे अपनी माता जसमनी साय से आशीर्वाद लिया, धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय ने उन्हें मिठाई खिलाई, परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रगणों, बच्चों एवं ग्रामवासियों से कतारबद्ध मिलें। हालंकि कल दिन भर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विशिष्टजनों का आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिलती रही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने जन्मदिन पर लोगों का हुज्जम व उत्साह देख कर वे क्षणाश्ं भावुक नजर आए। उन्होंने लोगों के प्यार और आशीर्वाद को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद पाकर गर्व महसूस हो रहा है, मैं इसे कैसे चुका पाऊंगा मेरे पास कोई शब्द नहीं। श्री साय ने कहा कि आप सभी मेरी ताकत है, मैं राज्य के विकास के लिए मोदी की गांरटी के तहत सकारात्मकता को बढ़ावा देते हुए कार्य करते रहुगां। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि आगे भी ऐसे ही आप सभी का आशीर्वाद भविष्य में भी मिलता रहेगा यही मेरी कामना है। उन्होंने आशीर्वाद, बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले सभी के प्रति आभार जताया।
——————————

