शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने एससीईआरटी को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के दिए निर्देश
रायपुर (News27)22.02.2024 । स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एससीईआरटी को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के दिए निर्देश दिए हैं। इसके लिए जल्द ही शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने वायदा अनुरूप राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा अनुरूप शीघ्र ही पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि गत तीन वर्ष से टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, लंबे समय बाद टीईटी की परीक्षा होने से शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं को लिए रास्ता खुल जाएगा और वे एग्जामिनेशन क्लीयर कर शिक्षक बन सकेंगे। शिक्षा मंत्री अग्रवाल के निर्देश के बाद एससीईआरटी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है।
————————