आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने सकल दिगंबर जैन समाज ने रखा कार्यक्रम

श्रद्धेय गुरुवर ने अंतिम सांस तक सिर्फ मानवता के कल्याण को दी प्राथमिकता

बलौदाबाजार (News27)22.02.2024 । श्रद्धेय गुरुवर आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी का समाधि करण ही नहीं संपूर्ण विश्व समाज के लिए अपूर्ण क्षति है अपितु मानव समाज प्रकृति की इस विधा के सामने नतमस्तक है सर्व समाज द्वारा बुधवार 21 फरवरी को नेहरू चौक में आचार्य जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा कार्यक्रम रखा गया था जिसमें समाज के अध्यक्ष दिनेश जी ने बताया कि इन्होंने अपनी अंतिम सांस तक सिर्फ मानवता के कल्याण को प्राथमिकता दी। मंच का संचालन जैन समाज के सचिव अमित जैन ने किया इन्होंने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि ऐसे युग मनीषी का मुझे सानिध्य स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा अंत में समाज के अध्यक्ष दिनेश जैन जी द्वारा 2 मिनट मौन करवा कर भगवान श्री विद्यासागर जी की मोक्ष प्राप्ति की कामना की गई इस कार्यक्रम में सर्व समाज से अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष मिकी तिवारी जी बाबा केसरवानी जी चेंबर अध्यक्ष श्री जुगलभट्टर जी संतोष शुक्ला जी विद्याभूषण शुक्ला जी प्रमोद केडिया जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन जी कपड़ा संघ के अध्यक्ष श्री इंद्र कुमार जैन जी हाई स्कूल के प्रिंसिपल बलविंदर सिंह जी वर्धमान विद्यापीठ से सोनू जितेंद्र केसरवानी जी कपूरचंद जैन जी नरेंद्र जैन जी सुरेंद्र शर्मा जी पत्रकार प्रदीप माहेश्वरी जी पार्षद सविता प्रदीप साहू जी महेश अग्रवाल जी दिलीप जैन जी पदमचंद जैन जी अनूप जैन जी हेमचंद केसरवानी जी विनय गुप्ता जी अशोक हरिरमन्नी , महिलाओं में जैन समाज के अध्यक्ष सुमन जैन ममता जैन रुचि जैन शोभा जैन साधना जैन श्वेता जैन नेहा जैन दीप्ति जैन दीपिका जैन श्रेया जैन आदि ने भगवान श्री विद्यासागर जी महाराज को अपनी वियाअंजलि अर्पित की।

————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top