मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गठित नई सरकार ने राजिम का गौरव फिर से किया स्थापित

इस बार राजिम कुंभ का आयोजन रामोत्सव की थीम पर आयोजित

रायपुर (News27)26.02.2024 ।  महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम में आयोजित राजिम कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गठित नई सरकार ने राजिम का गौरव फिर से स्थापित करने के लिए पुनः कुंभ मेले के स्वरूप में आयोजन करने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुरूप ही सभी आवश्यक इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं। इस बार राजिम कुंभ का आयोजन रामोत्सव की थीम पर आयोजित है। श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र लेजर शो सहितअनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीरामलला के छत्तीसगढ़ के वनवास काल के प्रदर्शन के साथ प्रभु श्रीराम के छत्तीसगढ़ में अपने वनवास काल का सर्वाधिक लंबे समय व्यतीत किए कालखंडों का समावेश किया गया है।
राजिम कुंभ कल्प मेला के दूसरे दिन रविवार को लोगों की भारी भीड़ रही। मेला में पहुंचने वाले लोग सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन और श्री कुलेश्वर महोदव मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। संध्याकालीन महानदी आरती के लिए हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर महानदी की आरती में शामिल हो रहे हैं।

26 फरवरी के मुख्य आकर्षण – तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण बारूका के भूपेंद्र साहू कृत रंग सरोवर की प्रस्तुति होगी। लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ी सभ्यता और संस्कृति की धूम रहेगी। इसके अलावा मुख्य मंच पर विजय चंद्रकार द्वारा तिहार लोकमंच और छत्तीसगढ़ की प्रसिध्द गायिका सुश्री तारा साहू के रंग-तरंग लोकमंच की प्रस्तुति होगी। मंच पर इंडियन रोलर बैंड के रोहन नायडू और थर्डजेंडर रतनपुर के स्वारागिनी डांस की प्रस्तुति होगी।

—————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top