रायपुर (News27)27.02.2024 । रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौहार्द्र भेंट किया। पांच वर्ष के लंबे अंतराल के बाद प्रशासनिक नेतृत्व में रायपुर प्रेस क्लब का यह चुनाव का सभी को इंतजार था। इस बार के चुनाव की खास बात यह रही कि क्लब के मतदाताओं ने सभी युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिनमें अध्यक्ष के रूप में प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई एवं संयुक्त सचिव में सुश्री तृप्ति सोनी, अरविन्द सोनवानी शामिल है। क्लब के निर्वाचित सभी पदाधिकारयों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आंमत्रित किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति दी। भेंट के दौरान अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की रचना ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी उपस्थित रहे।
—————————-