आदिवासी दुष्कर्म पीड़िता को कब मिलेगी न्याय ?


रायपुर (News27)07.03.2024 ।  दुष्कर्म पीड़िता आदिवासी युवती की स्थिति नाजुक सरकार की महिला सुरक्षा युवती समृद्धि युवती सम्मान की सभी बातें खोखली और बे-बुनियाद नजर आती है जबकि मुख्यमंत्री के निकटतम जिले में किसी आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप होता है और तेजाब छिड़क कर जान से मारने की घटना होती है जो अत्यंत ही दुखद है। जिला कोरिया ग्राम बैमा के आदिवासी समाज के युवती के साथ विगत दिनों गैंगरेप हुआ । गैंग रेप करने के बाद तेजाब छिड़क कर जान से मारने की कोशिश की जाती है, इस घटना से युवती की स्थिति गंभीर हो गई है तेजाब से लगभग शरीर का 60 प्रतिशत हिस्सा जल गया है घटना सितंबर 2023 की है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में अभी भी युवती की स्थिति दयनीय बनी हुई है घटना से युवती के शरीर के साथ मानसिक रूप से भी बहुत कमजोर हो गई है, हालांकि पता होने के बाद अपराधी का धरपकड़ किया गया व रायपुर के निजी अस्पताल में पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है । लंबा इलाज होने और पारिवारिक स्थिति कमजोर होने से उपचार में आर्थिक बधाएं उत्पन्न हो रही है । पीड़िता के पारिवारिक स्थिति बहुत कमजोर है । उसकी माता भी मनोरोग से पीड़ित है पिता छोटे-मोटे खेती करके जीवन यापन करते हैं उन्हें इलाज हेतु आर्थिक सहयोग की सख्त आवश्यकता है । समाज की ओर से कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैए लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर के बताएं अनुसार एक बड़ी रकम खर्च होने की अनुमान है । हम शासन प्रशासन से यह अनुरोध करते हैं कि पीड़िता को संकट काल से निकालने के लिए सरकार की ओर से 6 लाख स्वास्थ्य सुविधा हेतु राशि प्रदान की जाए । उक्त घटना की जानकारी जब सर्व आदिवासी समाज को मिला तब समाज के पदाधिकारी तत्काल सक्रिय होकर पीड़िता एवं परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समाज आर्थिक सहयोग के साथ पीड़िता के परिजनों को ढांढस बंधाया और समाज के पदाधिकारी घटनास्थल पर जायजा लेंगे और त्वरित कार्यवाही हेतु सरगुजा संभाग कमिश्नर के ज्ञापन देंगे अगर त्वरित कार्यवाही नहीं हुआ तो या समाज के मांगों को नहीं माना तो समाज सरगुजा संभाग को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है । समाज के पदाधिकारी बीएस रावटे, कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद नागवंशी, महासचिव जीवराखन लाल उसारे मीडिया प्रभारी सभी पदाधिकारी पीड़िता से मिलने निजी अस्पताल पहुंचे थे ।
………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top