महतारी वंदन योजना की ट्रांसफर हुई राशि पर पीसीसी चीफ का बयान, नहीं दी गई महिलाओं को 3 महीने की राशि

रायपुर (News27) 11.03.2024 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर, साईंस काॅलेज मैदान में महतारी वंदन योजना का वर्चुअली शुरूआत की, जिसके अंतर्गत प्रदेश की पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए एवं साल में 12 हजार रूप्ये की राशि प्रदाय किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में कल योजना के शुभारंभ के साथ महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये पहुंचे भी, कुछ महिलाओं के खाते में रूपये नहीं पहुंच पाने की जानकारी नहीं है। योजना के तहत पीएम मोदी ने बटन दबाकर 70 लाख से अधिक महिलाओं को 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि डाल कर अपनी एक और गांरटी पूरी कर दी, परन्तु कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज की ओर से सवाल उठाये जा रहे हैं कि महिलाओं को 3 महीने की राशि नहीं दी गई। अभी राशि ट्रांसफर का मैसेज भी महिलाओं को नहीं मिला है। बता दें कि महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर देने के बाद से लगातार विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है। भाजपा की ओर से फिलहाल इसका जवाब नहीं आया है। देखना यह कि कांग्रेस के इस सवाल पर आसन्न होली त्यौहार के अवसर पर कितना राजनीतिक रंग चढ़ता है।
………………

——————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top