इंडोर स्टेडियम में बड़ी सभा कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए कूच करेंगे मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए


रायपुर (News27) 11.03.2024 । बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की वृहद तैयारियों की बानगी है। प्रदेश कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर निशाना साध रही है। राज्य सरकार को घेरने यूथ कांग्रेस की महति भूमिका को प्रदेश कांग्रेस बखूबी समझ रहा है, इसलिए राजनीति के अंखाड़ें में यूथ कांग्रेस ताल ठोकते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ आज दिनांक 11 मार्च को दोपहर 2ः30 बजे मुख्यमंत्री निवास का घेराव कार्यक्रम है। इससे पहले यूवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोर्श भरने इंडोर स्टेडियम में सभा का आयोजन किया गया। दूसरी ओर युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर पुलिस द्वारा चारों तरफ बेरिकेटिंग कर सीएम हाउस तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को ब्लाॅक कर दिया है। युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार आने वाले समय में ऐसे और प्रदर्शनों से निपटने सीधे तौर पर जनहित के अपनी योजनाओं और मुद्दों पर जनता का ध्यान आकृश्ठ कराने में लगी है। देखना है कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के मुद्दे को जनता कितना दिल से और कितना दिमाग से लेती है, क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव पर इसका असर पड़ना तय हैं।
………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top