
रायपुर (News27) 14.03.2024 । कोलता महिला मंडल रायपुर इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मंडल के पूर्व महिला पदाधिकारियों सहित समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं महिलाओं का सम्मान किया गया। रायपुरा स्थित सामाजिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मां रामचंडी जी की पूजा-अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया गया, पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संरक्षक मंडल में श्रीमती प्रेमलता भोई, सुलोचना प्रधान और डाॅ. भवानी का स्वागत किया गया। अतिथिगणों ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन की सराहना की एवं नारी शक्ति की समाज में महति भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान खेल, कविता, भाषण एवं अन्य कार्यक्रम भी हुए। कुर्सी दौड़ में महिला मंडल की सचिव गायत्री साहू प्रथम व श्रीमती मंजू प्रधान द्वितीय रहीं। शिक्षिका श्रीमती तपस्विनी प्रधान ने सभी पदाधिकारियों के सम्मान में फोटो फ्रेम एवं कैलेंडर भेंट की। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती वंदना भेाई, उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती पुष्पाजंलि बारिक, श्रीमती कुंती साहू, सचिव गायत्री साहू, कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्पलता साहू, सांस्कृतिक सचिव प्रतिमा बारीक, सहसचिव श्रीमती अंजली प्रधान, श्रीमती कांदम्बिनी प्रधान, प्रचार सचिव श्रीमती यज्ञसिनी साहू, संगठन सचिव श्रीमती ज्योति साव, श्रीमती प्रभा प्रधान मीडिया प्रभारी के सहयोग से कार्यक्रम सानंद सम्पन्न हुआ।
………………

