भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी

दिल्ली/रायपुर (News27) 16.03.2024 । भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस लेकर दोपहर तीन बजे तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव आठ चरणों में होने की संभावना है।
जानकारी हो कि अरुण गोयल द्वारा चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने के करीब एक सप्ताह बाद नए चुनाव आयुक्तों ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने शुक्रवार की सुबह दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया। लंबे चले सियासी हंगामे और हलचल के बाद गुरुवार को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आई थी। ज्ञानेश कुमार कुछ दिनों पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं। यहां ज्ञानेश ने मंत्रालय के गठन के समय से लेकर अब तक काम किया। सहकारिता मंत्रालय गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत आता हैए इससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी थेए उनके समय ही धारा 370 हटाई गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमारए नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा ओडिशाए सिक्किमए अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा ।
………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top