रायपुर (News27) 30.03.2024 । बीती रात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजनांदगांव लोकसभा चुनाव प्रत्याशी, वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का असफल प्रयास किया गया। इस दौरान उनके बंगले के गार्ड को चोरी की घटना होने की भनक लगते ही सजग हो गया एवं चोरों की टोह लेते हुए उनकी धरपकड़ करने चोरों को दौंड़ाया भी परन्तु चोर चालाकी पूर्वक चोरी के सामानों को वहीं छोड़कर चकमा देकर वहां से भाग गया। गार्ड के अनुसार वहां चोर के दूसरे साथी भी थे, जो पासा पलटा देख वहां से रफूचक्कर हो गए।
…………………

