रायपुर (News27) 01.04.2024 । विपक्ष के सांय-सांय के जुमलें पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांकेर में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, मोदी की जो गारंटी थी उसे सांय सांय पूरा किया जा रहा है । 3100 रुपये में धान खरीदी से लेकर महतारी वन्दन योजना जैसे महत्वपूर्ण घोषणाओं पर तत्काल अमल किया गया। पीएम आवास से वंचित 18 लाख लोगों को पीएम आवास देने की तत्काल घोषणा की गई इसके अलावा और कई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया गया और कई घोषणाएं पूरी होने के क्रम में है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सबकुछ सांय सांय हो रहा है और कांग्रेस की बाय-बाय हो रहा है । विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के विकास कार्यों पर विपक्ष द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सांय-सांय काम होने का तंज कसते रहा है जबकि भाजपा अपने जनसभाओं में सांय-सांय विकास कार्य होने की बात कह, इस शब्द के सार्थकता को सिद्ध करने में लगी है।
——————————

