रायपुर (News27) 04.04.2024 । गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन का टैम्परेचर हाई होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने से राहत दी गई है। उन्हें भरी दोपहरी में चौक.चौराहों और सड़कों पर खड़े नहीं रहना पड़ेगा। जवानों को दोपहर 2 से 4 बजे तक दो घंटे छांव या किसी भी शेड के नीचे रहकर ड्यूटी करने की छूट दी गई है। आने वाले दिनों में गर्मी ज्यादा बढ़ने पर ड्यूटी की टाइमिंग में और भी बदलाव किया जाएगा। अभी सुबह 9 से दोपहर 1 और शाम को 4 बजे से ड्यूटी लगाई गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए महिलाओं की सड़कों पर ड्यूटी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है।
रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके अफसरों और जवानों को भी मौसम के तेवर देखते हुए थाने और ऑफिस में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी ज्यादा बढ़ेगी तो फील्ड के जवानों की ड्यूटी में भी बदलाव किया जाएगा।
…………………

