अम्बिकापुर। श्रीमती राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज में निकली चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन तिथि आगे बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी अधिष्ठाता राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर ने अपनी अधिकृत बेबसाईट पर 16 अगस्त को जारी किया । जिन लोगों ने आवेदन नही किया है वह फिर से आवेदन कर सकते है। राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 20 जुलाई 2022 को तृतीय श्रेणी के विभिन्न 21 प्रकार के 62 पद एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न 18 प्रकार के 383 पद इस प्रकार कुल 445 पदों पर सीधी भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2022 दिन समय रखी गई थी। इस बीच चार दिन का शासकीय अवकाश रहा जिसमें शनिवार, रविवार के शासकीय अवकाश सम्मिलित नहीं है एवं डाक विभाग कर्मचारियों के हड़ताल में होने सभी कारणों से कार्य प्रभावित हुआ।यह देखते हुए अधिष्ठाता राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर ने आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर 24 अगस्त दिन बुधवार कर दिया है। विस्तृत जानकारी के लिए www. gmcam bikapur.co. in पर अवलोकन करें।
