रायपुर (News27) 10.04.2024 । चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति, सिंधी समाज रायपुर की इस वर्ष की महोत्सव संबंधी अंतिम व प्रमुख बैठक पूज्य संत कंवरराम धर्मशाला लाखेनगर चौक में रात्रि 8-10 बजे सम्पन्न हुई।।आज की प्रमुख प्रेसवार्ता में विस्तृत चर्चा करते हुए समिति के प्रवक्ता दिनेश कुमार अठवानी ने बताया,ऐतिहासिक संयोगवश सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची के अंतर्गत संवैधानिक मान्यता मिलने वाले दिन (10अप्रेल 1967) की तरह इस वर्ष भी सिंधीयत दिवस एवं चेट्रीचंड्र महोत्सव एक ही दिन 10अप्रेल को मनाया जा रहा है।10अप्रेल,दिन बुधवार प्रातः 7बजे बहराणा साहेब को दुग्धाभिशेक द्वारा स्नान कराया जाएगा।।इसके बाद मुखी मनूमल,डा भीमनदास बजाज, लखमीचंद-लालचंद गुलवानी, झामनदास अठवानी, बालकृष्ण प्रीतवानी, भारत चंदवानी,करतार किराना,सतराम बजाज,मोटूमल अडवानी आदि ने द्वारा पूजा पाठ कर पंजड़ा गाने की परम्परा को कायम रखा है। दोपहर 12-3 बजे तक आम भंडारा आयोजन हेतु समिति राजू तारवानी, अशोक कुकरेजा, ओमप्रकाश सोनेजा, प्रताप पिंजानी, सुनील बजाज गठित की गई है।।जिसमें 20,000 श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। तत्पश्चात संध्या 4बजे संत सानिध्य: शदाणी दरबार के संत शिरोमणि साईं युधिष्ठिर लाल, देवपुरी दरबार गोदड़ी धाम की अमां मीरा देवी, छग सिंधी साधु समाज के अध्यक्ष मुरलीधर उदासीन,सिंधी महाराज मंडल रायपुर के अध्यक्ष पं.चंदन शर्मा, “जोनल इंचार्ज निरंकारी संत महात्मा गुरूबख्श सिंह कालरा” एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, आनंद कुकरेजा,प्रदेश भाजपा महामंत्री जगदीश रामू रोहरा,छग चेम्बर आफ कामर्स के वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी, छग सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, सीए चेतन तारवानी, अध्यक्ष पीएचडी चेम्बर शंकर बजाज, मीडिया प्रभारी भाजपा छग अमित चिमनानी, पूर्व पार्षद दीपक कृपलानी,पार्षद व एमआइ सी सदस्य अजीत कुकरेजा,राजेश वासवानी आदि वरिष्ठ गणमान्य की उपस्थिति में हिंदू विधि विधान से संत युधिष्ठिर लाल,अमां मीरा गोदड़ी धाम व 11 कन्याओं द्वारा 11शंखों की शंखध्वनि व गायत्री मंत्र के शुद्ध उच्चारण पश्चात हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा रवाना की जाएगी। झांकियों में सर्वप्रथम 1.व्यापार में बरकत भरी बहराणा साहब की झांकी, 2.मछली पर सवार भगवान झूलेलाल की अनेक झांकिया, 3.“राममंदिर अयोध्या के बेहतरीन प्रदर्शन व चित्रण द्वारा भगवान राम दरबार की प्रमुख झांकी”,4 सिंधी युवा शहीद हेमू कालाणी के जीवन चरित्र पर आधारित झांकी,5.सजीव झांकियां: 40 सदस्यीय आदिवासी नृत्य करते सराइपाली की टीम,भगवान शिव की टोली तांडव नृत्य करते हुए,साईं बाबा की सजीव झांकी, आदि प्रमुख झांकियां शोभायात्रा की रौनक बढ़ाएंगी।। “शोभायात्रा संचालक समिति: दीपक कृपलानी,महेश पृथवानी,दिनेश अठवानी, बलराम मंधानी, मनीष वाधवानी, दीपक डोडवानी, जय केसवानी,राकेश डेंगवानी, मुखीगण:श्याम रूपरेला,मोटूमल अडवानी, प्रेम बिरनानी,अच्चूमल गावरी,बालचंद असरानी, मुरली केवलानी,श्याम जेवानी,आदि भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर उपस्थित रहेंगे। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान प्रमुख समितियों द्वारा “”भव्यतम स्वागत”” किया जाएगा: 1.श्री झूलेलाल नवयुवक संघ, नहरपारा पंचायत द्वारा,2.पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर,छग सिंधी कल्याण समिति व सिंधी काउंसिल आफ इंडिया छग द्वारा रविभवन जय स्तम्भ चौक पर, 3.पूज्य छत्तीसगढ सिंधी पंचायत द्वारा किरण बिल्डिंग्स के ठीक सामने, जयस्तम्भ चौक, 4.सिंधु शक्ति क्लब शारदा चौक आदि द्वारा प्रमुख रूप से किया जाएगा।।इस वर्ष “”प्रशासनिक मंजूरी के अनुसार भव्यतम शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान सम्पूर्ण जानकारी देते हुए चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति, के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने आगे बताया, भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस(चैत्र मास के प्रथम दिवस) पर प्रातः 8बजे के पूर्व नगर की सभी पंचायतों की झांकियां लाखेनगर फुटबाल ग्राऊंड पर आकर एकत्रित होंगी। ” संध्या 5बजे लाखेनगर फुटबाल ग्राऊंड से निकलकर शोभायात्रा लाखेनगर से निकलकर,पुरानी बस्ती, कंकालीपारा, तात्यापारा, बढ़ई पारा, रामसागर पारा,राठौर चौक,तेलघानी नाका,स्टेशन रोड,संजय गांधी चौक नहरपारा, “प्रशासनिक सहमति के आधार पर दुकानें बंद होने के बाद रात्रि 9बजे गुरुनानक चौक,एमजी रोड,शारदा चौक,जय स्तम्भ चौक, मालवीय रोड,कोतवाली चौक, सदरबाजार,बूढ़ातालाब,पुरानी बस्ती होते हुए लाखेनगर मैदान पर आकर प्रशासनिक सहमति आधार पर रात्रि 10बजे ध्वनि बंदकर सम्पन्न हो जाएगी।
———————–