रायपुर (News27) 11.04.2024 । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के मंडला जिला अंतर्गत सलाह, बम्हनी एवं गोपालपुर ग्राम क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया। उन्होंने जनता को अपने संबोधन में कहा कि सर्वहितैषी भाजपा की सरकार आदिवासियों की हित चाहती है जबकि कांग्रेसियों ने हमेशा आदिवासियों को वोट बैंक समझा और इस्तेमाल किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के संदर्भ में कहा कि उन्होंने जब केंद्र में राज्यमंत्री के रूप में काम किया तब कुलस्ते जी मंत्री थे ।तब कुलस्ते जी ने संसद में कहा था कि यह सरकार गांव के लिए समर्पित सरकार रहेगी। आप लोगों ने देखा है सबका साथए सबका विकासए सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पहले 5 साल में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए काम किया। गरीबों को पक्का मकान देने का कामए गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का कामए गरीबों का खाता खोलने का काम किया।कांग्रेस के नेताओं में पूर्व पीएम राजीव गांधी ने स्वयं स्वीकारा था कि दिल्ली से गरीबों के लिए जारी एक रूपया, जनता तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा हो जाता है। पहले गरीब के पास पैसा नहीं था तो बैंक में खाता कहां से खुलवाते अब हमारे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सबका जन.धन खाता खुलवाया गयाए ताकि शत.प्रतिशत पैसा जनता तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी माताओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर देने का काम कियाए आज इसका नाम सभी जानते हैं। पहला 5 साल गरीबों का खूब काम हुआ और जब दूसरा लोकसभा चुनाव आयाए तब जनता ने उनको खूब आशीर्वाद दिया। पहला 5 साल उन्होंने जनता का विश्वास बटोरा और दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ेदृबड़े निर्णय लिए
…………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here