Home Subscribe
जशपुर। जिले के शासकीय एन ई एस महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है , महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों की जगह लड़के रहें इसके बावजूद ,कॉलेज प्रशासन मौन है। यहां जिले के विभिन्न जगहों से छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए आते है खास तौर पर दुरस्त इलाके से आने वालों के लिए हॉस्टल का सुविधा रहता है । महाविद्यालय में छात्राओं के गर्ल्स हॉस्टल में 100 छात्राओं की रहने की व्यवस्था है। इसका निर्माण 2016 में कराया गया है । जानकारी के मुताबिक 20 लड़के हॉस्टल में है और लड़कियां किराये पर है कई हॉस्टल की सुविधा नही होने कारण आना जाना करती है। इन सबका असर पढ़ाई पर भी देखने को मिलता है दुरस्त