RKM पावर प्लांट में मौत की लिफ्ट: 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 7 की हालत नाजुक

सक्ती। जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सफाई कार्य के दौरान लिफ्ट की चैन अचानक टूट जाने से लिफ्ट नीचे गिर गई, जिससे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मजदूर शटडाउन के दौरान किलन की सफाई के लिए ऊंचाई पर जा रहे थे। लिफ्ट में कुल दस मजदूर सवार थे, जबकि नीचे नौ मजदूर काम कर रहे थे। अचानक चैन टूटते ही लिफ्ट जोरदार धमाके के साथ नीचे आ गिरी। गिरते ही लिफ्ट का मलबा नीचे मौजूद मजदूरों पर भी जा गिरा।

मृतक मजदूर कोरबा और झारखंड के निवासी

हादसे के तुरंत बाद साथी मजदूरों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को पहले डभरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सात मजदूरों को रायगढ़ स्थित जिंदल फोर्टिस अस्पताल रिफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कई मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सभी मृतक मजदूर कोरबा और झारखंड के निवासी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी

बताया जा रहा है कि आरकेएम पावर प्लांट में यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मजदूर संगठनों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मशीनों की नियमित मेंटेनेंस नहीं की जाती और सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी रहती है।

लगातार हो रही घटनाओं से मजदूरों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों और मजदूर संघों ने प्रशासन से इस हादसे की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है और प्लांट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Back To Top