रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-26) आयोजित करने की घोषणा की है। परीक्षा हेतु विस्तृत कार्यक्रम और आवेदन संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।आवेदन 13 नवंबर 2025 (गुरुवार) से प्रारंभ होंगे और 08 दिसंबर 2025 (सोमवार) सायं 5:00 बजे तक लिए जाएंगे। त्रुटि सुधार की अवधि 09 से 11 दिसंबर 2025 (सायं 5:00 बजे तक) निर्धारित की गई है।
परीक्षा की संभावित तिथि 01 फरवरी 2026 (रविवार) को रखी गई है।
प्रथम पाली (कक्षा 1 से 5 हेतु): पूर्वान्ह 09:30 से 12:15 बजे तक
द्वितीय पाली (कक्षा 6 से 8 हेतु): अपरान्ह 03:00 से 05:45 बजे की
प्रवेश पत्र 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को जारी किए जाएंगे।
परीक्षा केन्द्र
परीक्षा राज्य के 20 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी
सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर नगर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगाँव, बलौदाबाजार, बालोद, कोण्डागांव और सूरजपुर।
प्रावधान
आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस किया जाएगा। शुल्क की वापसी उसी बैंक खाते में होगी जिससे शुल्क भुगतान किया गया था। परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।


