अञ्चल में देवी दुर्गा विसर्जन भव्य रूप संम्पन्न से हुआ 


राजिम।शक्ति जागरण का महान पर्व नवरात्रि का त्यौहार पुरे राजिम अञ्चल के ग्राम दूतकैन्या, बकली रावण, परसदा जोशी, पोखरा, अरंड, में भव्य रूप से मनाया गया। नौ दिन नौ रात तक माता की उपवास, पूजा आरती एवम जस सेवा का अद्भुत माहौल बना रहा गाँव गाँव गली गली में माँ दुर्गा की भव्य कलश स्थापित किया गया था वहीं देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किया गया।अष्टमी हवन पूजन के साथ ही नवकन्या भोज कराकर मातृ शक्ति को नमन किया गया, इसके बाद नवमी एवम दशमी को बड़े ही श्रद्दा भाव के साथ माता की अद्भुत झांकी प्रस्तुत करके माता को अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी विदाई दी गई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top