•परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंने हवाई जहाज से पहुंचे दिल्ली
जशपुर नगर। शुक्रवार को आदिवासी किसान का पुत्र रविशंकर राम को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए उनको शनिवार को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक तूफान सिंह समेत अन्य ने उनको रायपुर एयर पोर्ट से दिल्ली रवाना किया।वह 12 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा पर दिल्ली में आयोजित होने वाली पैनल परिचर्चा में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से तीन छात्रों का नाम चयनित हुआ है जिसमें से एक छात्र रविशंकर राम शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुरनगर के कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत है।परीक्षा पे चर्चा परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान और परीक्षा के भय को दूर करने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल बच्चों से चर्चा- परिचर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए देश से 2 करोड़ 94 लाख से अधिक और छत्तीसगढ़ से 19 लाख से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है।
2018 से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के फार्मेट में इस बार बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा के पहले अलग-अलग थीम पर 12 जनवरी से कार्यक्रम होंगे, जिसमें बच्चे अपनी बात रखेंगे।
परीक्षा पे चर्चा 2025 में चयन से छात्र रविशंकर राम बहुत उत्साहित है। हवाई जहाज से यात्रा करके दिल्ली पहुंचे रविशंकर ने कहा कि वह बहुत खुश है। उसने कभी रेल या हवाई जहाज में यात्रा नहीं किया है। प्रधानमंत्री से कमजोर विषयों में सर्वश्रेष्ठ अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस पर सवाल करेंगे।आदिवासी किसान पिता का बेटा है रविशंकर
छात्र रविशंकर के पिता नोहर साय, ग्राम छिंदकोना, सन्ना के एक छोटे किसान है। माता श्रीमती लक्ष्मी बाई गृहणी हैं। नोहर साय अपने बेटे की सफलता से बहुत उत्साहित हैं। उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा एक दिन जरूर उनका नाम रोशन करेगा।
छात्र रविशंकर के चयन पर डीईओ प्रमोद कुमार भटनागर, जशपुर बीईओ श्रीमती कल्पना टोप्पो, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य खान वक्कारुज्जमां खां समेत स्कूल परिवार एवं संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ,अविनाश पांडे ,ममता सिन्हा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

