उप-पंजीयक के पत्र पर महासंघ भड़का, धमतरी कलेक्ट्रेट का घेराव

कर्मचारी संघ, ऑपरेटर संघ और दैनिक कर्मचारी महासंघ के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
धमतरी, 12 नवम्बर 2025।चार सूत्रीय मांगों को लेकर 3 नवम्बर से प्रदेशभर में चल रहे आंदोलन के तहत समिति कर्मचारी संघ, ऑपरेटर संघ और दैनिक कर्मचारी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धमतरी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कर्मा चौक से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
आंदोलन उस समय और उग्र हो गया जब उप-पंजीयक धमतरी द्वारा आंदोलनकारी नेता नरेंद्र कुमार साहू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए नोडल अधिकारी को पत्र भेजा गया। संघ ने इसे आंदोलन को कुचलने का प्रयास बताते हुए कड़ा विरोध जताया।
प्रदेश महासचिव ईश्वर श्रीवास (राजनांदगांव) ने कहा — “हमारे नेता के खिलाफ कार्रवाई असंवैधानिक है। यदि यह पत्र वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन पूरे प्रदेश में और तेज किया जाएगा।”
कर्मचारियों ने एफआईआर निरस्त करने और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
धरने में ईश्वर श्रीवास, कोषाध्यक्ष जागेश्वर साहू (दुर्ग), उपाध्यक्ष गिरधर सोनी (दुर्ग), ऑपरेटर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे (गरियाबंद), संरक्षक संतोष साहू (बालोद) सहित मानपुर-मोहला, खैरागढ़, कांकेर, बस्तर समेत विभिन्न जिलों के सैकड़ों पदाधिकारी और हजारों पुरुष-महिला कर्मचारी शामिल हुए।
संघ ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द समाधान नहीं निकाला, तो अगले दो-चार दिनों में रायपुर–धमतरी नेशनल हाईवे पर चक्का जाम और राज्यव्यापी आंदोलन की रूपरेखा लागू की जाएगी।

