एस आई के लिए नवीन कुमार सिदार चयनित
रायगढ़. प्रदेश में पहली बार एस आई कि नौकरी का रिजल्ट के लिए एग्जामिनी कों छ: साल लम्बा इंतजार करना पड़ा. छ: साल बाद आखिरकार सोमवार कों सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिसमें नवीन कुमार सिदार ग्राम बालकपोंडी धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ निवासी ने एस आई एग्जाम में सफलता हासिल किया हैं .वह एस आई के लिए चयनित हुए हैं. जिसमें उन्होंने 975 पदों के लिए सैकड़ो दावेदारों कों मात देकर बाजी मार ली हैं . सोमवार कों जब रिजल्ट का नतीजा आया तों नवीन भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने अपने स्वर्गीय माता पिता के योगदान कों याद किया. उनके इस सफलता से उनके परिजन समेत गोड़ समाज के लोग बेहद खुश हैं.इस दौरान उन्होंने नवीन कुमार सिदार कों बधाई एवं शुभकामनायें दिया हैं.ज्ञात हो कि नवीन कुमार सिदार शुरू से मेघावी छात्र रहें हैं. बचपन से इनकी रुचि क्रिकेट में बहुत ज्यादा रही है.वह अपैक्स बैंक लैलूंगा में इसके आलावा पुर्व में सी आई एस एफ में सहायक शिक्षक के पद पर बस्तर में पदस्त थे. लेकिन संतोष नहीं होने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ी और इच्छा अनुसार कार्य किया. सिदार ने एस आई कि तैयारी के लिए 2018 में निकले वहीं एस आई भर्ती की तैयारी में जुट गए थे जिसमें उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई. सिदार ने बताया कि एस.आई बनने का सपना बचपन से था मेरा सपना पुरा हुआ. मेरा एक्जाम अच्छा गया था मुझे विश्वास था कि मेरा चयन एस आई के लिए होगा. रिजल्ट जारी हुआ मुझे नतीजा देखकर प्रसन्ता हुआ. मेरे माता पिता ने मुझे काफी सपोर्ट किया हैं. मेरी सफलता का श्रेय पिता स्व.दुलार सिंह सिदार व माता स्व.भगमनिया सिदार कों जाता हैं.

