जशपुर। कांग्रेस पार्टी ने कुनकुरी के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज को जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के बाद जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। मिंज ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सशक्त करने और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कॉलेज के दौरान वे अपने सीनियर पी के सक्सेना को राजनीति गुरु मानते थे। उनके मार्गदर्शन से ही वे राजनीति में सफल रहे।
यूडी मिंज मूलतः जोकरी (कुनकुरी) के रहने वाले हैं। उन्होंने भोपाल में पढ़ाई की, जहां वे 1986-87 में छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े और छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। उनका कहना है कि राजनीति में आने की इच्छा पहले नहीं थी, लेकिन समाज सेवा की भावना ने उन्हें आगे बढ़ाया।
वे कहते हैं कुनकुरी की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, वही मेरी ताकत है। जशपुर धरती स्वर्ग समान है, इसे आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है।”
फिर दिखेगा मिंज का बेबाक अंदाज़
यूडी मिंज अपने स्पष्ट विचारों, बेबाक शैली और मयाली संस्कृति के संरक्षण के लिए जाने जाते हैं। वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं।
जिलाध्यक्ष बनने के बाद वे संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ विपक्ष की भूमिका में सरकार की खामियों को प्रभावी ढंग से सामने लाने की तैयारी में हैं।
उन्होंने बताया कि 1986-87 में भोपाल में जैसा एडवेंचर टूरिज्म विकसित हुआ था, वैसा जशपुर में भी किया जा सकता है।
मिंज कहते हैं कि जशपुर सिर्फ जंगल, पहाड़ और पौधों का जिला नहीं है।
“सिर्फ जंगल देखने कोई नहीं आएगा। पर्यटन को नई दिशा देनी होगी, लोगों को एडवेंचर, गतिविधियाँ और स्थानीय संस्कृति से जुड़े अनुभव चाहिए।”
जिलास्तर से राष्ट्रीय तक पहचान
कांग्रेस शासनकाल के दौरान जशपुर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मिंज की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने जशपुर ‘जम्मूरी’ को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का प्रस्ताव तैयार कराया था, जो अब जिले की पहचान बन चुका है।
वे बताते हैं कि जशपुर में रोजगार की संभावनाएँ सिर्फ माइनिंग तक सीमित नहीं हैं “यहाँ कृषि, एडवेंचर टूरिज्म, संस्कृति आधारित रोज़गार, वन उत्पाद, और नई ग्रामीण इंडस्ट्री सब मिलकर रोजगार पैदा कर सकती हैं।”

