
छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास व निवेश के प्रस्तावों पर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा
रायपुर (News27) 09.10.2024 । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास से राजधानी रायपुर लौटे आयें हैं। सीएम श्री साय दिल्ली दौरें के दौरान विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय वाणिजय एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की ।
श्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए, साथ ही उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ औद्योगिक क्षेत्र में विकास के विभिन्न मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास व निवेश के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा किये। -फाईल फोटो
………………………….

