धान तौलाई में गड़बड़ी की खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट
महासमुंद/रायपुर (News27) 03.02.2024 । सूचना आधार पर धान खरीदी केन्द्र में कवरेज करने रिसेकेला धान उपार्जन केन्द्र पहुंचे महासमुंद, दैनिक भास्कर के पत्रकार इरफान शेख के साथ खरीदी केंद्र प्रभारी की शह एवं अन्य के साथ मिलकर मारपीट किये जाने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार संवाददाता इरफान शेख दिनांक 01 जनवरी के दोपहर अपने दो साथी नारायण सान व अंकित भोई के साथ धान उपार्जन केन्द्र में धान की अधिक तौलाई करने की सूचना आधार पर वहां पहुंचे थे, जहां रिपोर्टिंग लेने प्रभारी देवकुमार पटेल के साथ पुछताछ कर रहे थे। इस दौरान धान उपार्जन केन्द्र के कर्मचारी टिकेन्द्र पटेल अपने 2-3 अन्य कर्मचारियो साथियों के साथ तुम लोग यहां क्यों आये हो कहकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ, मुक्का व लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाये हैं। पत्रकार ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। मामले को सराईपाली पुलिस ने अपने संज्ञान में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है तथा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।