नवजात शिशु के मौत मामले में दोषियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का अपराध:भाजपा


भाजपा ने सांसद गोमती साय के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन


जशपुरनगर। जिला चिकित्सालय के मातृ शिशु वार्ड में शौचालय के कमोड में गिर कर,नवजात शिशु की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने सांसद गोमती साय, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विष्णुदेव साय, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय और प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के उपस्थिति में ज्ञापन सौंप कर,दोषियों के विरूद्व हत्या का अपराध पंजिबद्व करने की मांग की है। कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि घटना की सूचना मिलने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय,सत्येन्द्र सिंह,जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत सहित कार्यकर्ता,तत्काल अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन, इस समय भी अस्पताल प्रबंधन का कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं था। पूछताछ करने पर पता चला कि अस्पताल के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं। सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी से नदारत थे। चर्चा में कृष्ण कुमार राय ने कलेक्टर डा मित्तल को बताया कि पार्टी ने जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत की अध्यक्षता में पांच सदस्यी जांच समिति भी गठित किया था। इस समिति ने पीड़ित प्रसूता और उनके स्वजनों का बयान दर्ज किया है। इसमें स्पष्ट होता है कि घटना के दौरान वार्ड में कोई भी जिम्मेदार चिकित्सक,नर्स या स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित नहीं था। यहीं कारण है कि प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अकेले ही शौच के लिए जाना पड़ा। और इसी दौरान महिला का प्रसव हो गया और नवजात शिशु कमोड में गिर गया। महिला ने अपने बताया है कि प्रसव के बाद वह अर्द्व चेतना अवस्था में किसी तरह बिस्तर पर लेटी और बेहोश हो गई। इसलिए,प्रसव और बच्चे के कमोड में गिर जाने की घटना की जानकारी किसी को नहीं दे पाई। कमोड में गिरे नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। इस दुर्भाग्जनक दर्दनाक घटना,पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक है। इस घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजिबद्व करना चाहिए।
इस दौरान जिला भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा, राम गर्ग, नितिन राय, फैज़ान सरवर खान, दीपक अंधारे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top