पत्रकारिता के आड़ में वाहन से कफ सिरप की तस्करी ,एक फरार

जशपुरनगर। पत्रकारिता के आड़ में वाहन से कफ सिरप की तस्करी कर लोगों को बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 02.09.2023 के शाम को थाना प्रभारी कांसाबेल को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पोंगरो मांझाटोली का अहमद खान अपने नीले रंग का छोटा हाथी जितो वाहन क्र. सी.जी. 13 व्ही 0692 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीला दवा ओनरेक्स को रखकर विक्रय करने हेतु जा रहा है, इस सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को कराकर थाना प्रभारी कांसाबेल हमराह स्टाॅफ एवं गवाहों के मौके पर ग्राम पोंगरो जाकर तस्दीक किया गया, मुखबीर के बतायेनुसार सी.जी. 13 व्ही 0692 वाहन में बैठे एक व्यक्ति को तलब कर पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर अपना नाम अहमद खान बताया एवं उसके वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन से एक प्लास्टिक बोरा में 04 पैकेट ओनरेक्स नशीला सिरप 30-30 नग कुल 120 नग कीमती रू. 20,400 का मिला एवं ड्राईवर सीट कवर के पीछे प्लास्टिक बोरी में पालीथीन में भरा प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 100 ग्राम कीमती 7700 रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
अहमद खान से नशीली दवा एवं गांजा रखने के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर उसका मेमोरंडम कथन लिया गया, जो अपने कथन में बताया कि ओनरेक्स कफ सिरप भारी मात्रा में विक्रय करने हेतु उसे निशांत यादव उर्फ गोलू निवासी कुनकुरी के द्वारा अपना क्रेटा वाहन से ग्राम बंदरचुंआ के पास लाकर देने से अहमद खान 01 पेटी ओनरेक्स कफ सिरप एवं गांजा तथा एक अन्य आरोपी द्वारा 01 पेटी ओनरेक्स कफ सिरप को खरीद कर अहमद खान अपना छोटा हाथी वाहन से घूम-घूमकर विक्रय करना बताया । आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी), 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई है। आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू अपने वाहन से कफ सिरप को चेटबा के पास जंगल में अहमद एवं उसके साथी को पूर्व में भी विक्रय कर चुका है। प्रकरण का एक आरोपी फरार है जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।

                                
                           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top