पूर्व महापौर एजाज ढेबर की माताजी ख़ातूननिशा ढेबर नहीं रही ,निधन

ढेबर परिवार सहित मोहदापारा क्षेत्र में शोक का माहौल

रायपुर। शहर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर की माताजी ख़ातूननिशा ढेबर का सोमवार सायं लगभग 7.30 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उनके निधन से ढेबर परिवार सहित मोहदापारा क्षेत्र में शोक का माहौल है।

स्वर्गीय ख़ातूननिशा ढेबर हनिफ़ ढेबर, अख्तर ढेबर, यहयाना ढेबर, अनवर ढेबर और एजाज ढेबर की माताजी थीं। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपना जीवन सादगी, समरसता और समाज सेवा के साथ जिया तथा हमेशा परिवार और समाज को एकजुट रखने में भूमिका निभाई।

उनका अंतिम संस्कार (नमाज़-ए-जनाज़ा) आज मंगलवार, 11 नवंबर, को शाम 5 बजे, मोहदापारा क़ब्रिस्तान, रायपुर में किया जाएगा।




Back To Top