अविनाश वाधवा
तिल्दा-नेवरा। फार्म हाउस से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्र के मुताबिक घटना नगर से लगे ग्राम तुलसी में संचालित दाऊ जी फार्म हाउस का है । जिसकी शिकायत फार्म हाउस के डायरेक्टर ने तिल्दा-नेवरा थाने में दर्ज कराया । घटना बीते दिन दोपहर 1 बजे फार्म हाऊस में घने झाड़ियों के मध्य आवाज आई । जिससे कथित फार्म हाउस के डायरेक्टर ने मौके पर जाकर निरिक्षण किया , लेकिन वहां पर कोई भी तत्व नहीं मिला । लेकिन वहां पर से दो नग चौरस लोहे के पाईप का फैम ,मल्टीकोर कांपर केबल एवं वृक्ष के लकड़ियो के चोरी करके भागते हुए दो महिला एवं पुरुष को देखा गया। लेकिन चोरों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया था । बताया गया है अज्ञात चोरो ने बाउंड्री वाल फांदकर चोरी के घटना को अंजाम दिया था। इसकी मामले की शिकायत के आधार पर तिल्दा-नेवरा पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर ग्राम शिरवे निवासी दादू सौवरा, एवं उनकी पत्नी तथा बड़ी बहन को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जहां पर उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दादू सौवरा एवं उनकी पत्नी से संयुक्त रूप से लोहे के फ्रेम एवं लकड़ी जब्त किया है, वहीं बहन से कांपर केबल वायर को बरामद किया गया।

