मंत्री टंकराम वर्मा सहित जनप्रतिनिधि छत्तौद पहुँचे, स्व. संदीप साहू को दी अंतिम श्रद्धांजलि

BY.अविनाश वाधवा

तिल्दा-नेवरा, 30 नवंबर 2025। विकासखंड तिल्दा-नेवरा के ग्राम छत्तौद में विगत दिनों स्वर्गीय संदीप कुमार साहू के दशगात्र संस्कार में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा पहुंचे। उन्होंने दिवंगत संदीप साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

मंत्री वर्मा अपने अन्य निजी कार्यक्रमों को स्थगित कर बिना किसी प्रोटोकॉल के इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ समाजसेवी राजेंद्र कुमार साहू व भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र कुमार साहू भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री वर्मा का यह आत्मीयता भरा व्यवहार उनके मिलनसार स्वभाव और कार्यकर्ताओं के प्रति अपनत्व को दर्शाता है।

जिला पंचायत सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति शैल महेंद्र साहू भी दशगात्र में शामिल हुईं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना देते हुए 1101 रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की।

दशगात्र में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, तथा कुदरू के सरपंच एवं भाजपा नेता यशवंत वर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने स्व. संदीप कुमार साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Back To Top