महतारी वंदन योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में अब 10 मार्च को


रायपुर (News27)08.03.2024 । भाजपा का महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में अब 10 मार्च को ट्रांसफर होगा। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य की भाजपा और केन्द्र सरकार इस वृहद योजना को आनन-फानन में नहीं निपटाना चाहती वे इस योजना के व्यापकता को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने ही 7 मार्च की पूर्व की तिथि को स्थगित कर अब 10 मार्च तिथि निर्धारित किया गया है। बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेष के 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाओं को इसका सीधा फायदा होगा, जिनके खाते में मासिक एक हजार रूपये एवं साल में कुल 12 हजार रूपये की राषि डाले जाएंगे। भाजपा भव्य आयोजन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली छत्तीसगढ़ की महिलाओं से चर्चा कर यह राषि जारी करेंगे, जिसकी तैयारियां रायपुर के साइंस काॅलेज मैदान में जोर-षोर से जारी है।
………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top