रायपुर नगर निगम में MIC सदस्य अजीत कुकरेजा को हटाने का आदेश

-सुभाष श्रीवास्तव

रायपुर (News27)21.02.2024 । पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़नकर अपना भाग्य आजमाने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता अजीत कुकरेजा को कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए पहले ही निष्कासित किया जा चुका है। अब राजधानी स्थित रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्यता से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है। यह निर्णय नगर निगम के बजट पेश होने से पहले नगर निगम से जारी आदेश अनुसार उनकी सदस्यता हटाई गई है।

पार्षद अजीत कुकरेजा लंबे समय से एमआईसी सदस्य रहे, उनके कार्यकाल शानदार परिणामजनक एवं बेहतर योगदान के रूप में माना जाता है, परन्तु पार्षद अजीत कुकरेजा की हटाये जाने का आदेश आया है, जो की महापौर के लेटर के बाद जारी किया गया है। इसके पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला नगर निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा लिया गया है। इसके अलावा, अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, चूंकि यह निर्णय रायपुर नगर निगम की ओर से आया है, ऐसे में इसका पालन किया जाना स्वाभाविक है। पार्षद अजीत कुकरेजा अब नगर निगम के एमआईसी सदस्य के रूप में कार्य नहीे करेंगे। नगर निगम बजट पेश करने की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नगर निगम के विभागों को अपने कामों को पूरा करने के लिए सामर्थ्य होगी। पार्षद अजीत कुकरेजा एमआईसी सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद नगर निगम की राजनीति में असर तो पड़ेगा, इसके साथ ही कुकरेजा की राजनीतक जीवन पर प्रभाव अब उनके स्वनिर्णय पर निर्भर है। राजनीति में अक्सर सुबह के भुले को भुला नहीं माना जाता और भुले हुए सदस्य की अगुवाई में कोई कसर भी नहीं छोड़ा जाता। राजनीति के जानकारों के अनुसार अजीत कुकरेजा के पार्टी द्वारा निष्कासन के बाद ही स्पष्ट हो गया था कि उनके लिए पार्टी के सभी दरवाजे लगभग बंद हो गए है, उन्हीं जानकारों के मुताबिक पार्टी के पूर्व विधायक का खुन्नस होना भी माना जा रहा है।

___________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top