लोकसभा चुनाव के जितने हमर राज पार्टी लगाई कार्यशाला


रायपुर (News27)05.03.2024 । बालोद में हमर राज पार्टी ने प्रदेश के 6जिलों के कार्यकर्ताओं का आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यशाला का आयोजन किया 1एवम 2 मार्च 2024 को। जिसमें बालोद जिला ,धमतरी जिला, राजनांदगांव जिला, और कांकेर जिला,के करीबन 100 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । इस कार्यशाला में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को राजनीति और राजनीति में आम आदमी की भूमिका पर प्रक्षिणन दिया गया।एवम आगामी चुनाव की रणनीति एवं छत्तीसगढ़ में हमर राज पार्टी के उदय का कारण ,उद्देश्य और कार्य करने की प्रणाली को सिखाया गया। बूथ स्तर तक हमर राज पार्टी के कार्यकर्ता नियुक्त करने बात रखी गई। जिसमें सर्व छत्तीसगढ़ी समाज के समस्याओं और उसके उत्थान के लिए कर रहे कार्यों को लोगों तक पहुंचाने को बताया गया
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे हमर राज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखबर कोर्राम , महासचिव विनोद नागवंशी, सचिव भोज राम डड़सेना ,कोषाध्यक्ष महेश रावटे, उपाध्यक्ष भगत सोनी
प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. रावटे, प्रदेश प्रभारी जीवरखन मराई, मजदूर संघ प्रदेश अध्यक्ष कमल मंडावी , जिला के अध्यक्ष क्रमश बालोद से देवेंद्र साहू , धमतरी से चन्द्रभान सिंह मरकाम, कांकेर से ईश्वर सिन्हा, कोंडागांव से बंगा राम सोरी, पनकु नेताम, उमेंदी गंगराले,
राजनांदगाव से जिला पंचायत सदस्य ललिता कंवर ने अपने अपने जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही ।आगामी चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक हमर पार्टी के उद्देश्य और पहुंचने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिए।

————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top