श्री महावीर दिगंबर जैन विद्यालय में विन्टर कार्निवाल एवं फन मेला सम्पन्न

जशपुर नगर।श्री महावीर दिगंबर जैन विद्यालय, जशपुर द्वारा आयोजित विन्टर कार्निवाल एवं फन मेला 2025 का दूसरे दिन उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद जैन ( राजेंद्र स्टोर) तथा विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार जैन का स्वागत विद्यालय के पदाधिकारियों और शिक्षकगण ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया।

महावीर प्रसाद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे रचनात्मक आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। विद्यालय द्वारा किया गया यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है।

समापन दिवस पर मुख्य जय कुमार जैन और विशेष अतिथि भागचंद जैन उपस्थित रहे। साथ ही समाज के वरिष्ठजन, कार्यकारिणी सदस्य डिंपल बढ़जातिया, प्रदीप कुमार, प्रकाश चंद जैन सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। इसके उपरांत महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्निवाल में छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, अल्पना प्रतियोगिता, फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, साइंस मॉडल प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी, सेल्फी कॉर्नर एवं कूपन कॉर्नर विशेष आकर्षण रहे।

पहले दिन की शैक्षिक प्रस्तुतियों में नन्हे बच्चों की फलों पर आधारित एक्टिंग, नर्सरी वर्ग की “खट्टे–मीठे फल” प्रस्तुति, मोबाइल एडिक्शन पर जागरूकता नाटक, कक्षा 2 के विद्यार्थियों द्वारा जंक फूड–फास्ट फूड पर अभिनय, साथ ही संगीत, नृत्य एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता शामिल रहीं। कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन 15 नवम्बर से शुरू हुआ था। मेले में बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

Back To Top