रायपुर (News27) 03.02.2024 । विधान सभा चुनाव के पहले मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना को राज्य सरकार के केबिनेट ने मंजूरी दे दी है। महतारी वंदन योजना को केबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना से जुड़े सभी तथ्यों पर तैयारी शुरू हो गई है। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य के विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रु. की दर से सालाना 12000 रु. दी जाएगी। जिसमें राज्य के विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्तता महिला भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है तथा प्राप्त रा िश का उपयोग स्वतंत्र रूप से भी सकेंगे । केबिनेट की मंजूरी के बाद राज्य की महिलाओं में खूशी की लहर है, अब उन्हें योजना के धरातल में उतरने का इंतजार है ।
किन महिलाओं को मिल सकेगा योजना का लाभ–
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ राज्य के निम्नाकिंत पात्र महिलाओं को मिले सकेगा इस योजना का लाभ। इसके अलावा शासन द्वारा निर्धारित अन्य अर्हताओं के आधार पर पात्र होना आवश्यक होगा।
- आवेदक महिला छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हो। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण होने चाहिए
- आवेदक महिला के पास स्वयं का खाता नंबर होना चाहिए।
- परिवार की आर्थिक स्थति निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होने चाहिए।
- परिवार के पास राशन कार्ड , महिला आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ विवाहित महिलाओं के आलावा विधवा , तलाकशुदा , परित्यकता , दिब्यांग महिलाओं को भी दी जाएगी।
- शासन द्वारा निर्धारित अन्य अर्हताओं के आधार पर पात्र होने चाहिए।
——————————————————-

