
रायपुर (News27) 22.10.2024 । स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बच्चों में रोग प्रतिरोधक
शक्ति बढ़ानें के लिए पावन पुष्य-नक्षत्र के दिन, दिनांक 24 अक्टूबर, दिन गुरूवार को स्वर्ण प्राशन
कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जीरो से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण अश्व का पान कराया
जाएगा। ट्रस्ट के प्रमुख अनिता लुनिया ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके निज निवास ठाकरे चौक, रामकुंड,
चौबे काॅलोनी, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
…………………………………..

