हटकर साबित होगी बस्तर द नक्सली स्टोरी, 15 मार्च को होगी रिलीज


रायपुर (News27)06.03.2024 ।  नक्सलियों पर आधारित फिल्मों में बस्तर द नक्सली स्टोरी अलग हटकर साबित होने वाली है। यह फिल्म 15 मार्च से सिनेमाघरों में रिलीज होने तैयार है। जिसका ट्रेलर मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित कॅलर माॅल में लांच किया गया। इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल षाह, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा एवं इंदिरा तिवारी उपस्थित रहे। दशकों पुराने नक्सलवाद की समस्या पर साहित्यकारों का ध्यान पहले ही जाता रहा है, परन्तु इसे फिल्म के रूप में पर्दे पर उतारने कुछ जहमतों के बाद बस्तर द नक्सली स्टोरी फिल्म समीक्षकों के मुताबिक खास होने जा रहा है, दरअसल में यह फिल्म रियल्टी को फेस करता है, जिसमें स्वतंत्र भारत के लिए नासूर बन चुके नक्सलवाद की सच्चाई को दर्शक थियेटर पर देख सकेंगे। बीते वर्ष के जनवरी माह में जब इसकी शुटिंग शुरू की गई तब बाॅलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा बस्तर की देवी आराध्य माॅं दंतेष्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद ली थी। ट्रेलर लांच के समय निर्माता, निर्देशक एवं कलाकारों ने पत्रकारों के सवाल के जवाब दिये।
………………….

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top