अब 8 नहीं, 7 मार्च को खातों में आएंगे महतारी वंदन के पैसे
रायपुर (New27) 05.03.2024 । महतारी वंदन योजना की राशि छत्तीसगढ़ की पात्र महिलाओं को 8 तारीख के बजाय 7 तारीख को ही मिल सकती है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से 70 लाख महिलाओं को योजना की पहली किस्त वर्चुअली जारी करेंगे। इसके लिए राज्य शासन व्यापक रूप से तैयारियों में जुट गई है। कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। ज्ञात हो कि राज्य सरकार मोदी गारंटी को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए और एक साल के अंतराल में 12 हजार रूपए की राशि देगी। इसके लिए प्रदेश भर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फाॅर्म भरे हैं, जिसमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन स्वीकृत होने की जानकारी है जबकि 771 आवेदन फार्म कैंसिल किए गए हैं।